कवयित्रक सारिका तिवारी ( वन्दना ) का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव 1जुलाई 1980 को जननी श्री मती निर्मला शुक्ला ( चुन्नी ) की पावन कोख एवं जनक श्री कल्याण शंकर शुक्ला के पौरूष से हुआ । इनका पालन पोषण विराट व्यक्तित्व के धनी बाबा श्री जगदीश नारायण शुक्ल के सुन्दर सानिध्य में हुआ । जिन्होने प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापक पद पर सुशोभित होते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया । और अपने शिष्ट आचरण और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी,क्षमा शीलता के साथ अपनी पोती का लालन पालन भी किया । उनके गुण सारिका (वन्दना) मे पूर्णरूप से दृष्टिगोचर होते है । बचपन से ही होनहार वन्दना अपने आप में ही काव्य सारिका के गुणों को दर्शाती है । भाषा सहज,सरल,सुबोध एवम भावानुगामिनी है ।और निरन्तर अपनी साहित्यिक साधना में रत है । 'काव्य सारिका ' के गीत, कविता,कहानी,संस्मरण अपने आप में एक अलौकिक अनुभूति है जो पाठक को बर्बस ही अपनी ओर आकृष्ट करने वाली रचनाए है ।
Author Name | Sarika Tiwari |
Publisher | True Sign Publishing House |
Pages | 50 |